बागपत, जुलाई 5 -- दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग पर बड़ौत में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के बीच मे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुचनी पुलिस ने शव की जांच की। बताया कि युवक के दोनों पैर व दाहिना हाथ ट्रेन की चपेट में आकर कटा हुआ था। मृतक युवक की शिनाख्त सोनू पुत्र पप्पू पांचाल निवासी डोला के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। हादसे के कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...