बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला में मंगलवार रात गृह क्लेश में दंपति ने कमरे में फांसी लगा ली। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सूचना पर एएसपी देहात व सीओ नगीना ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने विवाहिता का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला में शुभम का पत्नी त्रिवेणी (30) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों कमरे में जाकर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गए। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा दोनों फंदे पर लटके थे। उन्होंने तुरंत शुभम और त्रिवेणी को उतार लिया। त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी, जबकि शुभम बेहोशी की हालत में था। परिजनों ने शुभम को ...