कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर देहात, संवाददाता। सदर कोतवाली के यूपीएसआईडीसी कालोनी में गृह कलह से परेशान आटो चालक ने घर में कमरे के भीतर पंखे के कुंडे में फांसी लगा ली। जानकारी पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं परिजनों ने गृह कलह से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही। गजनेर थाना क्षेत्र के नहोली गांव निवासी तैंतीस साल का विकास शर्मा आटो चालक था और इस वक्त यूपीएसआईडीसी में परिवार सहित रह रहा था। शनिवार की सुबह घर में उसने कमरे के भीतर पंखे के कुंडे से अंगौछे के सहारे फांसी लगा ली। उसे फांसी पर लटका देख परिवार के लोग उतारकर जिला अस्पताल लाये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि वह आटो चलाता था। दीपावली के ...