बरेली, अगस्त 6 -- नवाबगंज। परिजन से हुए विवाद के बाद मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक ने जहर पीकर जान दे दी। हालांकि जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नवाबगंज के मोहल्ला आदर्शनगर में रहने वाले 52 वर्षीय प्रेमपाल बिजौरिया रोड पर मोमोज का ठेला लगाते थे। सोमवार शाम किसी बात पर उनका परिजन से विवाद हो गया, इससे नाराज होकर उन्होंने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने परिजन को जानकारी हुई तो वह उन्हें लेकर बरेली के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...