चम्पावत, अप्रैल 11 -- चम्पावत। नगर पालिका परिषद चम्पावत की ओर से शहर के सभी वार्डो में गृह कर पुन: निर्धारण के संबंध में 13 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। नागरिकों की ओर से गृह कर के पुन: निर्धारण के लिए लंबे समय से मांग उठाई जा रही है। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन गोरलचौड़ मार्ग स्थित वन पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें गृह कर के निर्धारण के लिए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सहयोग और उचित दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए गृह कर निर्धारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह बैठक नगर के राजस्व प्रबंधन एवं नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अ...