रामपुर, जुलाई 6 -- अखिल भारतीय अल्संख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन केजिलाध्यक्ष मोहम्मद रेहान खां एडवोकेट ने नगर पालिका द्वारा गृह कर एवं जल कर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को तानाशाही कर बताया। साथ ही गृह कर एवं जल कर को वापस लेने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान साजिद खां, जाहिद खां, फईम खां, सऊद खां, बाकिस मियां, उवैर अली, तुलसी राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...