लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के हाई स्कूल बदला में सहायक अध्यापक( पारा शिक्षक) के पद पर कार्यरत कुमारी सुमन ने झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी मंत्री और नगर विकास मंत्री को आवेदन देकर जेएसएससी के विज्ञापन संख्या 13/2023 के सहायक आचार्य कक्षा छह से आठ के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कला संकायों के विषयों गृह विज्ञान, मानव विज्ञान को संकाय शामिल न करने के संबंध में शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से सुमन ने कहा कि जेएसएससी द्वारा आयोजित सहायक आचार्य परीक्षा में उपरोक्त विषय को अस्वीकृत कर दिया गया है। जबकि 29 जनवरी 2024 के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा संशोधित निगमावली में कला संकाय के सभी विषय को सामाजिक विज्ञान के अंर्तगत रखा गया है। सफल अभ्यार्थियों ने कहा कि विभाग हाई कोर्ट के निर्देशों का भी अन...