समस्तीपुर, जून 18 -- पूसा। गायत्री शक्ति पीठ, वैनी (पूसारोड) के तत्वाधान में मंगलवार को वैनी सर्वोदय विद्यालय के निकट गृहे गृहे साधना अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान दीपक कुमार सिन्हा के आवासीय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र जाप, गायत्री चालीसा, आरती आदि का आयोजन किया। समारोह की शुरूआत विधिवत पूजा-अर्चना व मंत्रोच्चारण से किया गया। मौके पर पंडित श्याम कुमार झा ने कहा कि गायत्री जप व हवन का प्रभाव परिवार व समाज पर पड़ता है। इस अभियान की सफलता सामाजिक समरसता के साथ देश के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह घर के वातावरण में बदलाव के पर्यावरण संतुलन बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है। मौके पर कौशलेश कुमार सिंह, रामचन्द्र साह, अरूण कुमार मिश्र, जनक किशोर मिश्र, नूतन देवी, मुन्नी देवी, पूनम कुमारी, पूनम देवी, रीशु क...