सुल्तानपुर, नवम्बर 10 -- भदैंया, संवाददाता। मजदूरों की मेहनत की कमाई दबाने वाले गृहस्वामी पर श्रम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सुलतानपुर के सहायक श्रम आयुक्त ने अमेठी जिले के निवासी गृहस्वामी विनय कुमार तिवारी पर 12,50,750 रूपये की देनदारी निर्धारित करते हुए जुर्माना ठोका है। साथ ही धनराशि की वसूली के लिए जिला मजिस्ट्रेट अमेठी को आदेश पत्र भेजा गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के इस्लामगंज कुछमुछ गांव निवासी विनोद कुमार प्रजापति पुत्र जगन्नाथ ने अशोक कुमार व मनोज कुमार पुत्रगण रामसजीवन निवासी नगरडीह जिला अमेठी, महेश कुमार पुत्र कालू प्रजापति निवासी मोचवा जिला अमेठी तथा रामसूरत पुत्र जयकरन निवासी मोहना जिला अमेठी, लालू पुत्र बरसाती निवासी प्रतापपुर, पोस्ट मुसाफिरखाना जिला अमेठी आदि के साथ भवन निर्माण का कार्य करते हैं। इन मजदूरों ने मूलत: अम...