चंदौली, जून 8 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में जयप्रकाश सिंह एडवोकेट के घर बीते शनिवार की रात दीवार फांद कर चोर घुस गए। खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। आहट पाकर चोर भागने लगे, इसी बीच एक चोर पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद गृह स्वामी ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जयप्रकाश सिंह का घर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। गृह स्वामी ने पकड़े गए एक किशोर को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द करते हुए घटना के बाबत लिखित तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि एक किशोर को पकड़कर थाने पर लाया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...