आरा, नवम्बर 19 -- -ग्रामीणों ने पति-पत्नी को बंद कमरे से मुक्त कराया पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के जितौरा बाजार में मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर भीषण चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी बुधवार की सुबह जितौरा बाजार और छेदी टोला के ग्रामीणों को मिली और तब जाकर ग्रामीणों ने पति-पत्नी को बंद कमरे से मुक्त कराया। पीड़ित गृहस्वामी रामेश्वर प्रसाद साह की पत्नी ने पीरो में पुलिस से इस घटना की लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष दीपक साह ने पूछे जाने पर बताया कि न्यायालय के काम से आरा में हैं और पीरो पहुंचने के बाद घटना की जानकारी दे पाएंगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामेश्वर साह आरा के धमार गांव के रहने वाले हैं और पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार और छेदी टोला के रकटू टोला के सामने बिहिया बिहटा स्टेट...