प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमरे के भीतर गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में झुलसे एक परिवार के आठ लोगों में गृहस्वामी के बाद उसके बेटे और भतीजी ने मंगलवार रात प्रयागराज में दम तोड़ दिया। गृहस्वामी की घटना के दिन प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। झुलसे पांच लोगों का अभी लखनऊ में इलाज चल रहा है। उदयपुर के भंवरी सराय गांव में अशोक सरोज के कमरे में बनी रसोई में रखा सिलेंडर 15 अप्रैल को मंगलवार रात लीक हो गया था। कमरे में वल्ब जलाते ही विस्फोट हो गया और आग लग गई थी। इमें अशोक, उसकी पत्नी रेनू के साथ तीन बेटे शनि, रवि, किसन, भयाहू गीता सरोज, उसकी दो बेटियां प्रिया और रियांशी झुलस गई थी। अशोक ने प्रयाराज में दम तोड़ दिया था। अन्य सभी सात लोगों का लखनऊ ट्रामासेंटर में इलाज चल रहा था। मंगलवार रात अशोक के बेटे किस...