रुद्रपुर, जुलाई 18 -- किच्छा। गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर का सामान चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीमा पांडे पत्नी जगदीश चन्द्र पांडे निवासी पंत कॉलोनी वार्ड 8 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह रिश्तेदार की बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए रानीखेत गई थी। वहां उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके घर में चोरी हो गई है। रानीखेत से वापस आने के बाद उसने देखा कि चोरों ने उसके घर से सोने के टॉप्स, दो अंगूठी और पचास हजार रुपये नगद चुरा लिए। गृहस्वामिनी ने पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...