रुद्रपुर, अगस्त 3 -- किच्छा, संवाददाता। गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में चोर दीवार कूदकर अंदर एक घर में दाखिल हो गए। चोर ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास करने लगे। इस दौरान पड़ोसी की नजर चोरों पर पड़ गयी। उनके शोर मचाने पर चोर तमंचा दिखाकर मौके से फरार हो गये। गृहस्वामी ने मामले में पुलिस को दी है। रिलायंस पेट्रोल के स्वामी मदन मदान बलवंत कॉलोनी में रहते हैं। रविवार दोपहर बारह बजे वह अपने घर के गेट का ताला लगा कर गए थे। इसके बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने अपनी बाइक कृष्ण बल्देव मंदिर के सामने खड़ी कर दी। वह गेट कूद कर मदन मदान के घर में घुस गए। तभी पड़ोस में रहने वाले अशोक खन्ना की नजर युवकों पर पड़ गई। उन्होंने शोर मचाते हुए चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर उन्हें तमंचा दिखाकर बाइक पर बैठकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही मदन मदान भ...