कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यालय स्थित हिन्दु धर्म सभा श्रीरामलीला कमेटी द्वारा कराई जा रही रामलीला में शुक्रवार की रात कलाकारों ने श्रीराम बारात, कलेवा व सीता विदाई का मंचन किया। पूरे कार्यक्रम में मां सुनैना द्वारा सीता को विदा करते समय दी गई सीख दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा बारात में आतिशबाजी ने उत्सव की रौनक और बढ़ा दी। श्रीरामलीला कमेटी की ओर से आयोजित राम लीला में शुक्रवार की रात राम बारात का मंचन हुआ। मंझनपुर स्थित दुर्गा मन्दिर से राम बारात निकाली गई। बारात में नगर के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ गांजे-बाजे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये। बारात मंझनपुर शिव मन्दिर में आरती एवं पूजन करने के बाद आगे बढ़ती है। कस्बे में राजू वर्मा द्वारा बारात का स्वागत एवं जलपान कराया जाता है। इसके आगे कस्बे के उमेंश केसरवान...