श्रावस्ती, मार्च 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एक महिला ने गृहस्थी सम्हालने के साथ ही सफलता की इबारत लिखी है। महिला ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर एक मिशाल पेश किया है। श्रावस्ती जिले के ग्राम परसौरा निवासी बुशरा अजीज नूरी पत्नी अतीक अहमद ने 2024 दिसम्बर सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इस परीक्षा में बुशरा ने सफलता पाई है। यह सफलता उनके लिए इस वजह से खास है कि उन्होंने गृहस्थी सम्हालते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। शादी के बाद बुसरा ने गृहस्थी सम्हाली और यूजीसी परीक्षा पास की। घर की जिम्मेदारियां उठाने के साथ ही इन्होंने पढ़ाई जारी रखी। जिसमें उनके पति अतीक खान का पूरा सहयोग मिलता रहा। परिवार के लोग भी पूरी तरह से सहयोगी रहे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर जहां बुशरा खुश हैं तो परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। बुसरा का क...