मधुबनी, फरवरी 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जो विषय केवल छात्राओं तक सीमित माने जाते थे, अब उनमें छात्र भी रुचि दिखा रहे हैं। गृह विज्ञान, जिसे पारंपरिक रूप से महिलाओं से जोड़ा जाता था, अब छात्रों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है। इसका प्रमाण मंगलवार को शहर के मदरसा इस्लामिया में हुई गृह विज्ञान की परीक्षा में देखने को मिला, जहां द्वितीय पाली में 30 छात्रों ने भाग लिया। बिहार बोर्ड और मदरसा बोर्ड की हुई इंटर की परीक्षा में 6732 छात्रों ने गृहविज्ञान की परीक्षा दी है। मदरसा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो. अनिसुर्र रहमाने बताया कि होटल मैनेजमेंट व विदेश में घरेलु कार्यो में लड़कों की बढ़ी मांग के कारण छात्रों का रुझान होमसाइंस विषय की ओर तेजी से हुआ है। मदरसा इस्लामिया परीक्षा के...