छपरा, मई 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे गृह रक्षक सिपाही फिजिकल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के साथ किया। डीआईजी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से और पुलिस प्रशासन की देखरेख में फिजिकल परीक्षा चल रही है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों व अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न हो। साथ ही अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर भारी संख्य...