लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गांधी मैदान में गृहरक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया का दौड़ सहित अन्य कार्य बुधवार को समाप्त हो गया। इस दौरान 30 अप्रैल से 14 मई तक 123 रिक्तियां के लिए 12 हजार 328 आवेदन में 8 हजार 928 उम्मीदवार ने भाग लिया। 4 हजार 317 उम्मीदवार दौड़ में सफल हुए। जिसमें 556 उम्मीदवार को उंचार्द, सीना माप में असफल घोषित किया गया। जबकि 3761 उम्मीदवार का चयन किया गया। बुधवार को महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1053 महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 797 महिला उम्मीदवार शामिल हुईं, जबकि 800 मीटर दौड़ में 755 सफल रहीं। ऊंचाई माप में 125 महिला अभ्यर्थी मानक पर खरी नहीं उतर पाईं। ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में सफल 630 महिला अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए य...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.