नवादा, मई 14 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिले में गृह रक्षक (होम गार्ड) पद पर स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आईटीआई, नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई। जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गृह रक्षक पद हेतु कुल 29,393 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई 2025 से प्रारंभ होगी। प्रवेश पत्र बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। नामांकन प्रक्रिया की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए विभिन्न नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में...