सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिले में होमगार्ड के रिक्त 439 पदों पर बहाली को लेकर पांच मई से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो रही है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार की अहले सुबह से पांच बजे से जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस केन्द्र में अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा में पहुंचने की अपील की गई। शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन 05 मई से 20 मई तक किया जायेगा। 439 पदों पर बहाली को लेकर 14063 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 11,538 पुरुष व 2525 महिलाएं अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन पांच मई को कुल 700 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। वहीं आठ, नौ, 10,13,14,15,16 व 17 मई को 14-1400 के स्लाट में अभ्यर्थी को शामिल कि...