मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को एलएस कॉलेज का निरीक्षण कर 14 जून से शुरू होनेवाली गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा के आयोजन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की। मॉक ड्रील का निरीक्षण किया। विदित हो कि मुजफ्फरपुर जिले में गृहरक्षकों के 296 रिक्त पदों के लिए 17319 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनकी शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा 14 जून से 2 जुलाई तक होनी है। इनमें 13669 पुरुष व 3649 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर हैं। इनका प्रवेश पत्र 3 जून से बिहार गृहरक्षा वाहिनी की वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। ब्रीफिंग के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कार्य, दायित्व एवं उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया। सभी अधिकारियों को अपनी अपनी ड्...