भभुआ, जुलाई 2 -- जगजीवन स्टेडियम में अभ्यर्थियों की हुई थी शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा कैमूर जिले में गृहरक्षक जवानों के 241 पद पर की जानी है बहाली (युवा पेज) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले में बहाल किए जानेवाले गृहरक्षक पद के सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची डीएम सुनील कुमार द्वारा जारी की गई। बहाली को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में पिछले माह ली गई थी। गृहरक्षक के 241 पद पर बहाली की जानी है। औपबंधिक सूची में महिला, अजा, अजजा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिलाएं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अनारक्षित को बहाल किया जाना है। शारीरिक दक्षमा परीक्षा 29 मई से 21 जून तक ली गई थी। गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा कार्यालय एवं अग्निशमन सेवाएं के निर्देश के आलोक में गृहरक्षकों के स्वच्छ...