सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गृहरक्षक धरना-प्रदर्शन पर हैं। धरना-प्रदर्शन के तीसरे दिन बिहार रक्षा वाहिनी की स्थानीय इकाई ने शहर स्थित पुरानी जेल परिसर से तृतीय चरण का अंदोलन की शुरूआत की। बताया गया कि जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में शाम के साढ़े पांच बजे मशाल जुलूस निकालकर कहा कि खोलो कान नहीं तो होगा चक्का का नारा भी लगाया जाएगा। जुलूस पुरानी जेल परिसर से शुरू होकर जेपी चौक होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचकर समाप्त होगा। बताया गया कि 21 सूत्री मांगों को मागते हुए सरकार के विरोध में गृहरक्षक उतरे हैं। इस पर भी सरकार यदि नहीं मानती है तो 31 जनवरी को केन्द्र कमेटी की बैठक में चरणबद्ध अंदोलन का निर्णय लिया जायेगा। मौके पर बिहार रक्षा वाहिनी के स्थानीय सचिव रमेश कुमार सिंह, कार्यालय सचिव रामाकान्त स...