पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गृहरक्षकों के चयन को लेकर औपबधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिले की कुल 280 रिक्तियों के विरूद्ध डेढ़ गुने अधिक अभ्यर्थियों के नाम मेधा सूची में शामिल किए गए हैं। जिसके लिए आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 19 जून को निर्धारित की गई है। मसलन प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध आपत्ति 19 जून तक कार्यालय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी पूर्णिया में कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ या इसके ई-मेल आईडी पर ली जायेगी। इस कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में दी गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। साथ ही उक्त तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति भी मान्य नहीं होगी। बता दें कि इन्दिरा गांधी स्टेडियम में 30 अप्रैल से 17 मई तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। औपबधिक मेधा सूची मे...