सीतामढ़ी, मई 3 -- सीतामढ़ी। जिला गृह रक्षक होमगार्ड की बहाली को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा पांच मई से शुरू होकर 20 मई तक चलेगी। जिसमें पांच से 17 मई तक पुरूष अभ्यर्थी एवं 19 मई व 20 मई को महिला अभ्यर्थी की शारीरिक जांच परीक्षा होगी। प्रथम दिन पांच मई को सात सौ परीक्षार्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे। उसके बाद से प्रतिदिन 1400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस केंद्र सीतामढ़ी में शारीरिक जांच परीक्षा होगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर तिथि अंकित है। अभ्यर्थी अपने ग्रुप के अनुसार पुलिस लाइन के गेट संख्या दो से ससमय प्रवेश करेंगे। बताया कि यह बहाली जिले के 439 रिक्त पद के लिए विज्ञापन संख्या 01/2025 के माध्यम से आ...