भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शुक्रवार को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसकी विस्तृत जानकारी शनिवार को वरीय जिला समादेष्टा ने जारी की। शनिवार को आयोजित परीक्षा में देरी होने की वजह से सफल अभ्यर्थियों की सूची रविवार को जारी करने की बात कही गई। शुक्रवार को आयोजित बहाली प्रक्रिया में कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1047 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा की शुरुआत 800 मीटर की दौड़ से हुई, जिसमें 988 उम्मीदवार सफल रहे। दौड़ पूरी करने वाले इन 988 उम्मीदवारों की ऊंचाई मापी गई, लेकिन निर्धारित मापदंड पूरे न कर पाने के कारण 180 उम्मीदवार असफल घोषित कर दिए गए। इसके बाद, 808 उम्मीदवारों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा मे...