नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करके राज्यों में सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों का आकलन किया है। बैठक में सीमा से सटे सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए गए। बैठक में आपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। इसमें सीमा से सटे सभी मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव शामिल थे। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से कभी भी पलटवार की आशंका बनी हुई है, ऐसी स्थिति में सीमावर्ती राज्यों को खास तैयारी रखने को कहा गया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा...