पीलीभीत, नवम्बर 4 -- उप्र के गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बिहार के मधुबनी में चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बिहार चुनाव में पार्टी के लिए माहौल बनाया। राज्यमंत्री ने गृहमंत्री को विस क्षेत्रों में किए गए चुनाव प्रबंधन के बारे में बताया। सोमवार को मधुवनी लोस क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित की चुनावी रैली में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रचार किया। साथ ही पार्टी में दिए गए दायित्वों पर काम करने पर मार्गदर्शन लिया। एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए किए जाने वाले जनसंपर्क के बारे में भी गृहमंत्री ने राज्यमंत्री को आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...