हाजीपुर, अगस्त 8 -- पांच दिन पहले केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को कृषि विज्ञान केन्द्र में भेंट की गई थी सत्यमेव जयते लिखी कलाकृति केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री कलाकृति देख प्रसन्नता व्यक्त किए थे राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर की एक महिला व एक किशोरी केंद्रीय गृहमंत्री को रेशे से बनी कलाकृति सौंपेगी। कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के कृषि वैज्ञानिक अनिल कुमार सिंह को केले रेशे से बनी राजा जनक की खेत जुताई के समय मिले घड़े से माता-सीता के जन्म से संबंधित कलाकृति भेंट की गई थी। शुक्रवार 08 अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मंदिर के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वैशाली जिले से कलाकृति भेंट की जाएगी। ज्ञात हो कि कृषि विज्ञान केंद्र में गत 02 अगस्त को किसान सम्मान निधि सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें क...