मऊ, जुलाई 17 -- मऊ। गृहमंत्री अमित शाह के मामले में बुधवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने परिवादी के बयान दर्ज करने के लिए 25 जुलाई की तिथि तय की। इसके पूर्व नौ जुलाई को विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फौजदारी निगरानी स्वीकार कर लिया था। दोहरीघाट निवासी नवलकिशोर ने दो फरवरी 2022 को बदायूं में जनसभा के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री के खिलाफ वाद दाखिल किया था। कोर्ट ने 18 फरवरी 2022 को न्यायालय का क्षेत्राधिकार न मानते खारिज कर दिया था। आदेश के विरुद्ध जिलाजज की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया। जिलाजज ने 23 फरवरी 2022 को एमपी/एमएलए विशेष अदालत में सुनवाई के लिए पत्रावली स्थानांतरित कर दी। गृहमंत्री की तरफ से दिल्ली से आए अधिवक्ता सतेंद्र अवस्थी और स्थानीय अधिवक्ता राजेश सिंह राज ने बहस पूरी की थी। एमपी/...