मऊ, जून 24 -- मऊ। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध दाखिल फौजदारी निगरानी मामले में सरकारी अधिवक्ता ने बहस के लिए अनुमति मांगी। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 30 जून की तिथि मुकर्रर की। मामले के अनुसार, दोहरीघाट थाना क्षेत्र के भगवानपुरा मोहल्ला निवासी नवल किशोर शर्मा ने विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट की अदालत में परिवाद दाखिल किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आरोपी बनाया था। आरोप लगाया गया था कि अमित शाह ने दो फरवरी 22 को बदायूं के सहसवान के कस्बा इस्लाम नगर के रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान कहा था कि सपा अध्यक्ष के साथ आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे माफिया बाहुबली दिखते थे। जबसे प्रदेश में योगी सरकार आई तो बाहुबली नहीं बजरंगबली दिखते हैं। आरोप है कि उनके इस...