वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को काशी आगमन पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार रात पुलिस लाइन में ड्यूटीरत अधिकारियों तथा सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी को भी शस्त्र या आपत्तिजनक सामग्री लेकर न जाने दें। सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करें। ड्यूटी कार्ड और आई कार्ड अनिवार्य रूप से रखें। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ टॉप ड्यूटी रहेगी। कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। प्रभारी राजपत्रित अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ब्रीफ कर दें। अधिकारीगण अपने साथ पर्याप्त संख्या में रस्से रखें, कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करें...