सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- सीतामढ़ी। 08 अगस्त को पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास व भूमि पूजन करने आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी आगमन को लेकर शहर के कई स्थानों पर नो एंट्री रहेगी। पुनौराधाम में माता सीता के मंदिर निर्माण को ले शिलान्यास के कार्यक्रम के अवसर पर भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सीतामढ़ी द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से नगर के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है। यह प्रतिबंध कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहन ही इन मार्गों पर प्रवेश कर सकेंगे, शेष सभी वाहनों पर नो एंट्री लागू रहेगी। बताया गया है कि इस दिन मालवाहक वाहन एवं अन्य वाहन पर नौ स्थानों पर नो इंट्री रखी गई है। हा...