भागलपुर, नवम्बर 5 -- सात नवंबर को होने वाले गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित आगमन को लेकर मंगलवार को जयरामपुर स्थित बालिका मध्य विद्यालय परिसर में तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश मंत्री अनिल कुमार ठाकुर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत की तैयारी तथा जनसमूह की भागीदारी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। नेताओं ने कहा कि बिहपुर की जनता गृहमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करने को उत्साहित है। कार्यक्रम स्थल को सजाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। भाजपा नेताओं ने बताया कि गृह मंत्री का यह दौरा एनडीए के लिए जनसमर्थन का बड़ा संदेश ...