नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ पर लाए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर पंजाब भाजपा चीफ ने सुनील जाखड़ ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह चाहते हैं कि इस बिल से जुड़े फैसलों को वापस लिया जाए। पीटीआई से बात करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा, "चंडीगढ़ की प्रशासनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हम पंजाब की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते। चंडीगढ़ केवल एक भौगोलिक हिस्सा नहीं है, पंजाब की भावनाएँ इससे जुड़ी हैं। इसमें किसी तरह की अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए।" इससे पहले भी केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर बढ़ते विवाद के बीच सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के हितों के साथ मजबूती से खड़ी हुई है। इसके अलावा उन्होंने पंजा...