हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। 14 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। परिवहन और पुलिस विभाग ने कुमाऊं के विभिन्न स्थानों से आने वाले वीआईपी और अन्य लोगों को वाहन पार्क करने के लिए 18 पार्किंग स्थल बना दिए हैं। इन निर्धारित स्थानों पर 2913 वाहन पार्क किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद लोग आसानी से अपने घरों को जा सकें इसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नवारखेड़ा में 1.3 किमी क्षेत्र में 250 कार पार्क किए जाएंगे। देवी मंदिर के पास 850 मीटर स्थल पर 120 कार, पेट्रोल पंप के पास 350 कार, फिप्टी-फिप्टी मार्ट के पास 100 कार, जू डॉयरेक्टर ऑफिस के पास 80 कार, प्रस्तावित आईएसबीटी से तीनपानी की ओर 250 कार पार्क किए जाएंगे। स्टेडियम के गेट नंबर एक के पास 230 कार, प्रैक्टिस पिच के पा...