वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री सोमवार तथा मंगलवार को काशी दौरे पर हैं। इनके आवागमन के दौरान शहर में जीरो ट्रैफिक रहेगा। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी का आगमन सोमवार को होगा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर काल भैरव मंदिर तक जाने वाले रूट, कालभैरव मंदिर से वापस नदेसर स्थित होटल ताज के रूट के लिए सोमवार शाम पांच से रात आठ बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। गृहमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी के आगमन एवं प्रस्थान के आधे से पौन घंटे पहले ट्रैफिक रोक दी जाएगी। सुरक्षा में आठ एसपी, 10 कंपनी पीएसी गृहमंत्री की सुरक्षा में बाहर के जनपदों से भी पुलिस अधिकारियों, निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों की ड्यूटी लगी है। इसमें आठ एसपी, 13 एएसपी, 36 डीएसपी, 800 इ...