जहानाबाद, नवम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर चलाया गया जनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार मनोज कुमार के समर्थन में रविवार को जिला के मसुदा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान पुरानी अरवल, बैदराबाद,बलिदाद, परासी, मेहंदिया सहित कई बाजारों में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष के द्वारा जनसंपर्क अभियान करते हुए समाज के लोगों से गृह मंत्री के आगमन के अवसर पर मसुदा में भाग लेने का अपील की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरवल विधानसभा ही नहीं पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...