भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर। बरारी थाना में विगत 30 मई 2025 को दर्ज गृहभेदन के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। मामले में बरारी पुलिस ने चोरी हुए सामान के साथ तीन बालिग आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है। गिरफ्तार बालिग आरोपितों में सुरखीकल के रहने वाले मोनू हरि, कारू कुमार और देबू कुमार शामिल हैं। उनके पास से चोरी हुआ लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष एसआई बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि गिरफ्तार बालिग आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं विधि विरुद्ध बालक को जेजे बोर्ड के समक्ष भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...