औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- कुटुंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गृहभेदन में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नवीनगर निवासी धनंजय मुसहर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव के पास से धनंजय को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 250 ग्राम चांदी और 35 ग्राम सोने के गहने बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार धनंजय मुसहर कुटुंबा सहित कई थाना क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य दिन में बोतल और कचरा चुनने का काम करते हैं। इसी दौरान वे घरों पर नजर रखते और रात में ऑटो से पूरा गिरोह निकल पड़ता। गांव के किनार...