चतरा, अप्रैल 19 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि सच कहा गया है कि अगर हिम्मत और हौसला बुलंद हो तो किसी भी कार्य को करने के लिए महिला और पुरुष का लिंग भेद कोई मायने नहीं रखता। किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिए यह मायने नहीं रखता कि इसे करने वाला पुरुष है या महिला। इन सभी बातों को चरितार्थ करने का काम हंटरगंज प्रखंड के उरैली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीता देवी कर रही हैं। रीता देवी आज महिला पंचायत प्रतिनिधि, गृहणी और महिला किसान के रूप में महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत बन गई है। रीता देवी अपने घरबार से लेकर पंचायत और खेती के काम को अपने बल पर बखूबी पूरा कर रही हैं। पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान से लेकर अपने बच्चों के बेहतर परवरिश और जैविक खेती के कार्य को एक साथ पूरा करने का काम रीता देवी कर रही है। रीता देवी के द्वारा किए गए रवि ...