हजारीबाग, जनवरी 30 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जैसे-जैसे बजट 2025 के दिन करीब पहुंच रहे हैं। आम लोगों की उम्मीदें केन्द्र सरकार से बढ़ती जा रही है। आम बजट में कौन सी चीजे सस्ती होगी। क्या-क्या चीजें महंगी होगी। अपर से लेकर मिडिल और लोवल क्लास तक का इस पर खास ध्यान बना हुआ है। आम लोग महंगाई कम होने की उम्मीदें पाल बैठे हैं। गृहणियां बजट मे मंहगाई कम होने की आस लगाए बैठी है। पढ़ी लिखी युवा पीढ़ी रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर सरकार का फोकस चाहते हैं। वही बच्चों से लेकर बुढ़ा वर्ग का तबका मोबाइल पार्ट्स के सस्ते होने की उम्मीद पाल रखा है। वही जिस वर्ग के पास पैसा है। वैसे लोग प्रापटी और रियल एस्टेट कारोबार में इंडस्ट्रीज का दर्जा देने का उम्मीद पाल रखे हैं। सभी लोग पेट्रोल डीजल सस्ता होगा कि नहीं। सरकार से बजट 2025 मे यह खास उम्मीद चाहते हैं। लोग...