संभल, नवम्बर 18 -- जुनावई थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर में पारिवारिक विवाद से परेशान एक महिला ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी के अनुसार, पूजा पत्नी राजेश ने गृहक्‍लेश के चलते घर में रखी चूहे मार दवा का सेवन कर लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजहर अली ने बताया कि महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, लेकिन समय पर उपचार मिलने से उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है। डॉक्टरों की टीम लगातार महिला की निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...