बागपत, जुलाई 1 -- क्षेत्र के सांकरौद गांव में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सांकरौद गांव निवासी एक श्रमिक परिवार में पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच घरेलू कार्यों को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार देर शाम एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, इसी दौरान श्रमिक ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। इससे आहत होकर विवाहिता ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे परिजन घबरा गए और उसे तत्काल एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख उसे दिल्ली रेफर कर दिया, जिसके बाद उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाहिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

हिंदी ...