बिजनौर, अक्टूबर 5 -- चांदपुर। क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा में गृह क्लेश के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची महिला के पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा निवासी संजय कुमार की पत्नी सोमवाला (38 वर्ष) ने आपस में गृह क्लेश के चलते देर शाम महिला सोमवाला ने शनिवार शाम घर में रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालात नाजुक देख परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी। महिला अपने पीछे दो बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई। उधर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ...