बिजनौर, सितम्बर 6 -- गांव औरंगाबाद शकूरपुर उर्फ गीदडपुरा निवासी रणजीत गृहक्लेश के चलते शनिवार को पत्नी और बेटे के सामने गंगा में कूद गया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल सका था। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद शकूरपुर उर्फ गीदडपुरा निवासी रणजीत (60 वर्ष) पुत्र नत्थू की शनिवार को किसी बात पर घर में विवाद हो गया। रणजीत घर से साइकिल उठाकर रावली गंगा बंधे पर चला गया। रणजीत का बड़ा बेटा हरिद्वार में नौकरी करता है, जिसे रणजीत ने फोन कर बताया कि वह गंगा में कूदकर आत्महत्या कर रहा है। बड़े पुत्र ने तत्काल यह बात अपनी मां को फोन करके बताई। इस पर रणजीत की पत्नी और छोटो बेटा उसे तलाश करते हुए रावली बंधे पर पहुंच गए। वहां रणजीत ने उन्हें अपनी ओर आता देख गंगा में छल...