बिजनौर, फरवरी 13 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार को शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इससे घबराए पति ने हरपुर-बागड़पुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैÜÜÜ। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव ककराला निवासी रोहित कुमार (28 वर्ष) पुत्र गंगाराम मजदूरी करता था। ग्रामीणों के अनुसार रोहित व उसकी पत्नी पार्वती (26 वर्ष) के बीच शराब पीने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार को रोहित का परिवार एक शादी समारोह में गया था। घर में रोहित उसकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे रोहित और पार्वती के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। ज...