शामली, मई 16 -- गृहक्लेश के चलते कार मिस्त्री ने अपने ही घर के सामान में डीजल छिड़क आग लगा दी। इस कारण जहां सामान जल गया, वहीं मिस्त्री भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मोहल्ला अफगानान निवासी व्यक्ति कार मिस्त्री है। बताया जा रहा है कि मिस्त्री का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, जिस कारण उसकी पत्नी पिछले चार साल से अपने मायके शामली में रह रही है। गुरुवार की प्रात: करीब आठ बजे व्यक्ति ने अपने बेड़ के बॉक्स के अंदर से सारे कपड़े निकाल कर बेड पर फेंक दिए तथा डीजल छिड़क कर आग लगा दी, जिस कारण बेड़, कपड़े, वाशिंग मशीन व अन्य सामान जल गया। इस दौरान खुद मिस्त्री के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली और वह झुलस गया। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची तथा उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में पीड़ित की पत...