एटा, अक्टूबर 6 -- आए दिन घर में हो रहे विवाद से तंग आकर पिता ने बेटे के संग मिलकर दूसरे बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को आत्महत्या की सूचना दे दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद परिजनों की ओर से कोई मदद नहीं की गई तो पुलिस ने अपनी ओर से पिता पुत्र को बेटे की हत्या में नामजद कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना सकीट के गांव गढिया कौंची निवासी विजय सिंह (24) पुत्र किताब सिंह लुधियाना स्थित कपड़े की कंपनी में काम करता था। 15 सितंबर लुधियाना से गांव था। इसके बाद पत्नी प्रीति को मायके खेतुपुरा थाना जैथरा से बुलाकर घर लाए थे। 20 सितंबर को युवक का शव खेत पर पड़ा मिला था। परिवार वालों का दावा था कि विजय सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्...